झारखण्ड

प्यार में पागल प्रेमी का खूनी खेल, एक तरफा प्यार में दो बच्चों की मां की हत्या; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Ramgarh Crime News: रामगढ़ के गोला में एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम सामने आया, जहां सनकी प्रेमी अफजल अंसारी उर्फ राजा अंसारी ने मंजू देवी की गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।

रामगढ़ः एक तरफा प्यार का खूनी अंजाम रामगढ़ के गोला में देखने को मिला है। सनकी प्रेमी पर दो बच्चों की मां मंजू देवी की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने हत्या के आरोप में अलमारी मिस्त्री अफजल अंसारी उर्फ राजा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला की गला रेत कर हत्या

गोला थाना क्षेत्र के चक्रवाली गांव में मंजू देवी अपने पति कलेन्द्र मुंडा और दो बच्चों के साथ चोपादारू मेला देखने गई थी। मेला घूमने के बाद सभी ने चिकेन खाने की इच्छा जताई। कलेन्द्र मुंडा मुर्गा लाने के लिए मगनपुर चले गए, वहां से लौटकर आने पर पति कलेन्द्र मुंडा ने देखा कि मंजू देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है पूरा किचेन खून से लथपथ है।

आरोपी महिला से करता था एकतरफा प्यार

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका की पहचान गांव के ही अलमारी मिस्त्री अफजल अंसारी उर्फ राजा अंसारी से हुई थी। राजा अंसारी महिला मंजू देवी से एकतरफा प्यार करता था। जानकारी में पता चला कि मंजू देवी को भारत माला परियोजना के तहत जमीन के बदले पैसा मिला था, जिसके बाद मंजू देवी ने राजा अंसारी से बातचीत करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज होकर मंजू देवी की राजा अंसारी ने गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना के बाद एसआईटी का गठन किया गया। पुलिस जांच के आधार पर आरोपी राजा अंसारी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किये गए। एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा है कि इस हत्याकांड की हर पहलू से जांच की जा रही है।

Khabar Choupal
Khabar Chaupal


Discover more from Khabar Chaupal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

One Comment

Back to top button
× आज आपका प्रश्न क्या है?