लातेहार में दहशत का अंत: लेवी मांगने गए उग्रवादी ग्रामीणों के हत्थे चढ़े, एक की मौत!
Latehar Crime News: लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में लेवी मांगने आए उग्रवादियों को मजदूरों और ग्रामीणों ने जमकर पीटा। इस दौरान एक उग्रवादी की मौत हो गई जबकि दो अन्य को पकड़ लिया गया। घटनास्थल से चार उग्रवादी भागने में सफल रहे। मृत उग्रवादी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे।

लातेहारः झारखंड में लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में एक ईट भट्ठा पर लेवी मांगने आए उग्रवादियों की मजदूरों और ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इसमें एक उग्रवादी की मौत हो गई और दो अन्य उग्रवादियों को ग्रामीणों ने धर दबोचा।
लेवी मांगने आए उग्रवादियों का ग्रामीणों से झड़प
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब आठ की संख्या में पहुंचे उग्रवादी लेवी मांगने के लिए ईट भट्ठा पर पहुंचे और मजदूरों से मारपीट करने लगे।
मारपीट के साथ साथ उग्रवादियों ने डराने के लिए फायरिंग भी की। इस बीच उग्रवादियों और मजदूरों में झड़प शुरू हो गई। इस दौरान झासमुमो के सरगना किशोर उर्फ अभय नायक और दो अन्य सदस्यों को ग्रामीणों ने पीट दिया, जबकि चार अन्य मौके से भागने में सफल रहे।
पिटाई में घायल एक उग्रवादी की हो गई मौत
इसी बीच एक उग्रवादी बाइक से फरार होने लगा। मौका देखकर वहां मौजूद उग्रवादियों पर टूट पड़े और पिटाई शुरू कर दी। मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों को भारी पड़ता देख अन्य उग्रवादी वहां से भागने लगे। ग्रामीणों की पिटाई में उग्रवादी संगठन का कमांडर अभय नायक उर्फ किशोर बुरी तरह घायल हो गया।मारे गए उग्रवादी के खिलाफ दर्ज है कई आपराधिक मामले
घायल अभय नायक उर्फ किशोर को तत्काल चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मारे गए उग्रवादी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह पहले भी जेल जा चुका था। उग्रवादियों की पहचान प्रतिबंधित संगठन झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा के रूप में की गई।
Discover more from Khabar Chaupal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.