झारखण्ड

जामताड़ा में ‘ऐप’ से ‘साइबर ट्रैप: बिना ओटीपी मोबाइल हैक, 10 करोड़ की ठगी; नए गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

Cyber ​​Crime News: जामताड़ा जिले के सटीक साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीआईडी और गृह मंत्रालय की टीम की जामताड़ा में काम कर रही है। जामताड़ा के साइबर अपराधी अब मोबाइल पर बिना ओटीपी भेज ही लोगों के मोबाइल को हैक कर रहे हैं और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुकी है।

जामताड़ाः झारखंड में जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने अब बिना ओटीपी मोबाइल हैक से ठगी करना शुरू किया है। इस गिरोह के सदस्यों ने अब तक पूरे देश में हजारों लोगों से लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।इन साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए साइबर पुलिस और झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है।

जामताड़ा के एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब ने बताया कि साइबर पुलिस ने एक ऐसे नए गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अब बिना ओटीपी भेज ही लोगों के मोबाइल को हैक कर लेता है और साइबर ठगी करते हैं। ऐसे गिरोह जामताड़ा गिरिडीह देवघर धनबाद में सक्रिय है।
क्या है साइबर ठगी का नया तरीका

एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने बताया कि साइबर अपराधी के नए गिरोह लोगों के मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से एपेक अप भेजते हैं और जैसे ही मोबाइल संचालक उस ऐप को खोलते हैं उनका मोबाइल पूरी तरह हैक हो जाता है। और इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी उनके मोबाइल से सभी तरह के मैसेज और उत्तर को हैक कर अकाउंट खाली कर देते हैं। साथ ही लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते हैं।
2700 लोगों को भेजें ढाई लाख मैसेज

एसपी ने बताया कि पकड़े गए नए साइबर अपराधियों के मोबाइल से कुल 2700 लोगों को ढाई लाख मैसेज भेजे गए हैं। जिसमें कई कई शिकार बन चुके हैं और कई को शिकार बनाने में वो असफल रहे हैं। यही कारण है कि सीआईडी तकनीकी की सहायता टीम इस मामले में पूरी गंभीर है और गृह मंत्रालय से सहयोग ले रही है।

लग्जरी जीवन जीते हैं यह साइबर अपराधी

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य लग्जरी जीवन जीने की शौकीन है। इन लोगों के पास कई चार पहिया गाड़ी लैपटॉप डीएसएलआर कैमरा ड्रोन कैमरा दर्जनों मोबाइल मिले हैं। और यह लोग लग्जरी जीवन जीने की शौकीन है और ऐसो आराम के लिए दूर-दूर तक भ्रमण करते रहते हैं।

Khabar Choupal
Khabar Chaupal


Discover more from Khabar Chaupal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Back to top button
× आज आपका प्रश्न क्या है?