Donald Trump के ऑफर को राष्ट्रपति ने ठुकराया, लोग बोले- मरना मंजूर लेकिन
Palestine President Reaction on Donald Trump Gaza Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन गाजा प्लान साझा किया था। मगर ट्रंप के प्लान पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति समेत गाजा के नागरिकों और जॉर्डन ने पानी फेर दिया है।

Palestine President Reaction on Donald Trump Gaza Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के बाद से ही गाजा पर बयान दे रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने गाजा का जिक्र किया। वहीं बीते दिन उन्होंने अपना गाजा प्लान दुनिया के सामने रख दिया। बेशक ट्रंप ने शांति की अपील करते हुए गाजा प्लान बताया, मगर उनका यह ऑफर फिलिस्तीन और हमास को बिल्कुल रास नहीं आया है। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास इस प्लान पर बुरी तरह से भड़क गए हैं।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्बास ने कहा कि फिलिस्तीनी लोग अपनी मातृभूमि को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। उनका कहना है कि हमें मरना मंजूर है, लेकिन अपनी जमीन और पवित्र स्थलों को छोड़कर जाना मंजूर नहीं है। वहीं गाजा के लोगों ने भी ट्रंप के ऑफर पर आपत्ति जताई है। यही नहीं जॉर्डन खुद ट्रंप का प्लान मानने को राजी नहीं है।
गाजा के लोगों ने जताई नाराजगी
गाजा के नागरिकों ने भी ट्रंप के प्लान को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि यह कभी नहीं हो सकता है। हां हम तकलीफ में हैं, लेकिन यहूदियों के लिए हम अपना देश नहीं छोड़ेंगे। अगर हमें जाना होता तो हम बहुत पहले यहां से चले गए होते। हम मर जाएंगे, लेकिन फिलिस्तीन से नहीं जाएंगे।जॉर्डन ने दी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन और मिस्त्र से फिलिस्तीनी लोगों को पनाह देने की गुजारिश की थी। हालांकि जॉर्डन ने भी ट्रंप के ऑफर को ठुकरा दिया है। जॉर्डन के विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा के लोगों को अपनी जमीन से काफी लगाव है। उसे छोड़ना उनके लिए मुमकिन नहीं है। जॉर्डन ने पहले ही 23 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थियों को शरण दी है। इस मुद्दे पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है।
डोनाल्ड ट्रंप का ‘गाजा प्लान’
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्डन और मिस्त्र के राष्ट्रपति से बात करते हुए गाजा के लोगों को अपने देश में बसाने की सलाह दी थी। उनका कहना है कि गाजा में पिछले कई सालों से तबाही मची हुई है। गाजा समुद्र किनारे है और वहां का मौसम अच्छा रहता है। इसलिए गाजा को खाली करवा देना चाहिए और वहां नए सिरे से विकास होना चाहिए।
Discover more from Khabar Chaupal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.