लाइफस्टाइल

एक गलती और डायबिटीज पक्की, 1 साल में 22 लाख लोगों को शुगर की बीमारी,

डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है और यह आपकी गलत खाने-पीने की आदतों की वजह से हो सकती है, यह जानते हुए भी बहुत से लोग गलत चीजें खा-पी रहे हैं, एक अध्ययन में पता चला है कि शुगरी ड्रिंक्स पीने से 22 लाख लोग डायबिटीज की चपेट आ गए।

डायबिटीज एक साइलेंट किलर है जिसका कोई पक्का इलाज नहीं है। एक बार कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाए तो समझो कि यह बीमारी उसका जीवन तबाह कर देगी। यह बीमारी खराब खाने-पीने की आदतों और जीवनशैली की वजह से हो सकती है। यह जानते हुए कि ज्यादा मीठा खाने-पीने से शुगर का रोग हो सकता है, लोग अपनी आदतों पर कंट्रोल नहीं कर रहे हैं।

एक नए अध्ययन (Ref) में खुलासा हुआ है कि साल 2020 में दुनिया भर में टाइप 2 डायबिटीज के 22 लाख नए मामलों की वजह मीठे पेय पदार्थ हैं। कोल्ड ड्रिंक्स, सॉफ्ट ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स या अन्य कोई भी ऐसी ड्रिंक्स जिनमें शुगर की मात्रा अधिक होती है, डायबिटीज का कारण बन सकती हैं। यह रिसर्च नेचर मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुई है।

अध्ययन में 184 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। इस अध्ययन से पता चला कि मीठे पेय पदार्थों का सेवन डायबिटीज और हृदय रोग बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाता है। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि 12 लाख नए हृदय रोगों के मामले भी मीठे पेय पदार्थों की वजह से सामने आए।
किन लोगों पर ज्यादा असर पड़ा?
रिसर्च में यह बात सामने आई कि मीठे पेय पदार्थों का सबसे ज्यादा असर पुरुषों, युवा वयस्कों, उच्च शिक्षा प्राप्त लोगों और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर पड़ा। लैटिन अमेरिका, कैरेबियन और उप-सहारा अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में इन बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा देखा गया।

Khabar Choupal
Khabar Chaupal


Discover more from Khabar Chaupal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

Back to top button
× आज आपका प्रश्न क्या है?