लाइफस्टाइल

अधिक उम्र में मां बनने का सपना लिए कई एक्‍ट्रेसेस करवा चुकी हैं एग फ्रीजिंग,

आजकल लड़कियां करियर बनाने या सही लाइफ पार्टनर न मिलने की वजह से देर से मां बनने का विकल्‍प चुनती हैं जबकि बायोलॉजिक उम्र किसी के लिए नहीं रूकती है। ऐसे में एग फ्रीजिंग काम आती है। इसमें एग को फ्रीज करवाकर आप अधिक उम्र में भी मां बनने का सुख प्राप्‍त कर सकती हैं।

कहते हैं कि मां बनना इस दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है लेकिन मां बनने की एक उम्र भी होती है। डॉक्‍टरों की मानें तो 35 की उम्र के बाद फर्टिलिटी कम होने लगती है। इसकी वजह से अधिक उम्र में मां बनना मुश्किल हो सकता है। इसका एक समाधान है एग फ्रीजिंग।

एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिला की ओवरी में से कुछ अंडों को निकालकर फ्रीज कर दिया जाता है और जब वो मां बनना चाहती हैं, तब इन अंडों को वापस इंप्‍लांट कर दिया जाता है। आज कई एक्‍ट्रेसेस और सिलेब्रिटीज इस बात को कबूल कर चुकी हैं कि उन्‍होंने एग फ्रीजिंग करवाई है। इससे वो अधिक उम्र में भी मां बन सकती हैं और इसके बाद उनके लिए बायोलॉजिकल क्‍लॉक मायने नहीं रखती है। इस आर्टिकल में आगे उन्‍हीं सिलेब्रिटीज के बारे में बताया गया है।
नयनतारा
दक्षिण भारतीय अभिनेत्री नयनतारा ने 30 की उम्र में अपने एग फ्रीज करवा लिए थे। उन्होंने अपने करियर पर ध्‍यान देने के लिए यह फैसला लिया था। नयनतारा को अपने करियर पर फोकस करना था और उन्‍होंने शादी भी थोड़ी देर से ही की थी। इस वजह से नयनतारा ने अपने एग फ्रीज करवा दिए थे। अब नयनतारा के सरोगेसी से दो बच्‍चे हैं।
एकता कपूर
प्रसिद्ध टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 36 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाने का फैसला लिया था। एकता की मानें तो उन्‍हें अब तक सही जीवनसाथी नहीं मिल पाया है लेकिन वो मां बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपने बेटे रवि का वेलकम किया।
तनीषा मुखर्जी
अभिनेत्री और काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज कराने का फैसला किया था। यह निर्णय उन्होंने इसलिए लिया ताकि वह तब मां बन सकें जब वह खुद को इसके लिए पूरी तरह से तैयार महसूस करें। तनीषा ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “एग्स फ्रीज कराने से मुझे मानसिक शांति मिली और बायोलॉजिकल क्लॉक के दबाव के बिना अपने भविष्य को लेकर निर्णय लेने की आजादी भी मिली है।

Khabar Choupal
Khabar Chaupal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
× आज आपका प्रश्न क्या है?