Stock Market: ग्रोथ वाली खबरों से मिलेगा बूस्ट, आज फोकस में रहेंगे ये 5 शेयर
Stocks to Watch: शेयर बाजार में आज उन कंपनियों के शेयर फोकस में रह सकते हैं, जिनकी कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Stock Market Update: शेयर बाजार के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मार्केट कल बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। माना जा रहा है कि 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट स्टॉक मार्केट के लिए ट्रिगर पॉइंट हो सकता है। इस बीच, सोमवार को कुछ कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों से जुड़े अपडेट सामने आए हैं, जिनका असर आज उनके शेयरों पर दिखाई दे सकता है।
Union Bank of India
इस सरकारी बैंक ने तीसरी तिमाही में 4,603.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले इसमें 28.2 फीसदी की बढ़ोतरी है। साथ ही बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 0.8 फीसदी बढ़कर 9,240.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। यूनियन बैंक के शेयर की बात करें, तो कल यह दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 105.10 रुपये पर बंद हुआ था।
Tata Power Company
टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा सोलर पावर ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से 455 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस खबर का असर टाटा पावर के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। कल कंपनी के शेयर साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 350.85 रुपये पर बंद हुए थे।
Railtel Corporation
रेलटेल ने तीसरी तिमाही (Q3) के कारोबारी नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान, कंपनी ने 65 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल के 62.1 करोड़ से अधिक है। इसी तरह, कमाई भी 668.4 करोड़ से बढ़कर 767.6 करोड़ हो गई है। कंपनी के शेयर कल 5 प्रतिशत से अधिक की नरमी के साथ 363.80 रुपये पर बंद हुए थे।
Petronet LNG
कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 2.3% बढ़कर 867 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, कंपनी की आय में तिमाही दर तिमाही गिरावट देखने को मिली है। कल कंपनी के शेयर चार प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर 309.60 रुपये पर बंद हुए थे।
Adani Power
अडाणी समूह की यह कंपनी धन जुटाने की योजना बना रही है। इस संबंध में 29 जनवरी को होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी। अडाणी पावर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs), कालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या अन्य तरीकों से फंड जुटाएगी। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ सकता है, जो कल गिरावट के साथ 495.50 रुपये पर बंद हुए थे।
Discover more from Khabar Chaupal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.